innersoulnourishment

आत्मिक बाते 5 useful कोट्स

हकीकत

हकीकत

हकीकत


कहते है(आत्मिक)
दिखावा से इंसान खुश होता है
अच्छी नियति से भगवान |
पर आज कल दिखावे का चलन है अच्छी नियति का नहीं क्योंकि दिखावे मे मान-सम्मान लाम-फायदे सभी मिलते है।

अच्छी नियति मे नहीं।

आत्मिक बाते 5 useful कोट्स

आत्म विश्वास vs Skill


किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये आत्मविश्वास की नही बल्कि लक्ष्य से सम्बधित स्किल की जरूरत पड़ती है। यदि आपके पास स्किल है तो मेहनत आगे-आगे, आत्म-विश्वास पीछे-पीछे चलता है। जैसे मुझे computer operate करने का Skill नहीं है तो मुझे कम्प्यूटर पर कार्य करने मे Confidence नही रहता जो चलाना जानते उन्हें बहुत आत्म विश्वास रहता है। अत: लक्ष्य प्राप्ती का सूत्र है |
कार्य मे
More Information -> More Knowledge-> More practice makes skilled achievement.

आत्मिक
आत्मिक

चुनौती

आत्मिक

आज-कल पढ़ाना एक चुनौती है
क्यों कि सभी विद्यार्थीयो के पास
गूगल और YouTube पर विषय – विशेषज्ञ हर समय उपलब्ध रहते है। ज्ञान देने लिये
एवं बढ़िया Explain करने के लिए हर समय उपलब्ध रहते है।अब विद्यार्थीयो को कुछ भी पढ़ाया नही जा
सकता। इसलिये Update रहिये एवं Explain को Skill मे बदलिये।


विश्वकप

आत्मिक
आत्मिक


ऑस्ट्रेलिया को उनकी फील्डिंग ने विश्व विजेता बनाया।
मानवीय व्यवहार
आगाज अच्छा हो, मध्यम हो या बुरा हो अन्त या अन्जाम अच्छा होना चाहिये। सुखद लगता है। इसलिये तो
अन्त भला तो सब भला ।
इस दीपोत्सव पर हमने China Boycott की जगह Vocal for Local अर्थात् घरेलू उत्पाद का उपयोग करने की अपील की गई जिसका प्रमोशन टीवी सीरियल “अनुपमा” मे अभिनीत कलाकारो व्दारा किया गया।

परिणाम यह हुआ कि China को दीपावली पर लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ यह जानकारी CIAT की एक रिपोर्ट में दी गई। यह सम्भव इसलिये हुआ कि हमने china boycott की बात ही नही की पूरा ध्यान Vocal For Local मे लगाया।

अभी तक हमने 508 ध्यान china boycott एवं 508 ध्यान Vocal For Local मे लगाते थे जिसके कारण आपेक्षित परिणमं प्राप्त नही होते थे। खीख हमे यह मिलती है कि प्रत्येक त्यौहार मे Vocal For Local अपनाते हैं तो भारत मे कभी आर्थिक मंदी” नही आ सकती

  1. देश का त्यौहार देश में ही रहेगा।
  2. इसे अपनाने से शीघ्र ही विश्व की तीसरी-चौथी अर्थव्यवस्था होगी। “
    vocall (दर्शको की आवान) for Local (iलयो प्रदर्शन) का सकारात्मक संगम होगा परण घरेलू उत्पाद ( ट्राफी ) देश मे रहेगा |
  3. इसी विश्वास के साथ Team India को All the best मेरे साथ आप भी कहे ऐसा सादर अनुरोध

चिन्तन

आत्मिक

यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो ये बाते ध्यान दे –

(1) रुचि आपकी होनी चाहिये। किसी की थोपी नहीं होनी चाहिये।

(2)सम्बधित कॅरियर के लिये आवश्यक शारीरिक मानसिक स्वस्थ्य होनी  चाहिये।

3) Syallabus फिंगर  टिप्स मे याद होनी चाहिये।

(4)राज्य, देश और विश्व की Mapping अच्छे तरह पूर्ण हो

(5) यदि होता है तो अच्छा नही होता तो और भी अच्छा क्योंकि भगवान आपको किसी ओर बड़े काम के लिये बनाया है। निरन्तर ईमानदारी से मेहनत करते रहे।

शुभप्रभात

spritual thoughts

Chemistry Notes

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top